भैया दूज पर तस्वीरें शेयर कर बोलीं प्रियंका- ‘लव यू राहुल गांधी’
On
भैया दूज पर तस्वीरें शेयर कर बोलीं प्रियंका- ‘लव यू राहुल गांधी’
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मंगलवार को ‘भैया दूज’ के मौके पर अपने बड़े भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ की अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ‘लव यू राहुल गांधी’।
प्रियंका ने ट्विटर पर राहुल के साथ की अपनी नौ तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें अलग-अलग समय की हैं। इनमें कई तस्वीरें बचपन की हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, ‘लव यू राहुल गांधी।’love you @RahulGandhi ❤❤❤❤#भाईदूज pic.twitter.com/GxR4Og4P4d
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2019
कांग्रेस महासचिव ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें एक तस्वीर में दोनों भाई-बहन अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोद में नजर आ रहे हैं। इसी तरह एक तस्वीर प्रियंका की शादी के समय की और एक तस्वीर माता-पिता के साथ है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
15 Jan 2025 12:08:12
Photo: MKStalin FB Page