उप्र: आकाश में उड़ रही एलियन जैसी चीज देखकर घबराए लोग, हुआ यह खुलासा!
On
उप्र: आकाश में उड़ रही एलियन जैसी चीज देखकर घबराए लोग, हुआ यह खुलासा!
नोएडा/भाषा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थानीय लोग आकाश में उड़ रही एक अजीब-सी चीज को देखकर घबरा गए। हालांकि बाद में पता चला कि यह वस्तु ‘आयरन मैन’ के आकार का गुब्बारा था।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी। इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है।दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था। उन्होंने कहा, ‘गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था।’
उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी। पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र, जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र वहीं से संचालित: सेना प्रमुख
13 Jan 2025 18:39:05
Photo: @ADGPIINDIANARMY YouTube Channel