महालक्ष्मी लेआउट चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चातुर्मास घोषित

संघ के पदाधिकारी, महिला मंडल सदस्य व भीनमाल संघ के सदस्यों ने गुरु दर्शन किए

महालक्ष्मी लेआउट चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चातुर्मास घोषित

नववर्ष पर अभिनव सामयिक फेस्टिवल उत्सव विश्व मैत्री के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर महालक्ष्मी लेआउट में आचार्यश्री विजयप्रभाकरसूरीश्वरजी के साथ सौधर्मबृहद तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक संघ के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यश्री हितेशचंद्रसूरीश्वरजी की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री संघवण श्रीजी व विनीतप्रज्ञाश्रीजी की शिष्या साध्वीश्री तत्वत्रयाश्रीजी, गोयमरत्नाश्रीजी व परमप्रज्ञाश्रीजी का वर्ष 2025 का आगामी चातुर्मास होगा। साधु साध्वियों के निवेदन के लिए संघ के पदाधिकारी, महिला मंडल सदस्य व भीनमाल संघ के सदस्यों ने गुरु दर्शन किए।

Dakshin Bharat at Google News
अभिनव सामायिक हुई

तेरापंथ युवक परिषद हनुमंतनगर एवं तेयुप विजयनगर द्वारा अभिनव सामयिक फेस्टिवल का आयोजन आचार्यश्री महाश्रमणजी की शिष्या साध्वी श्री सिद्धप्रभा के सान्निध्य में हुआ। अभिनव सामायिक के कार्यक्रम में अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता में तेरापंथ सभा भवन हनुमंतनगर में हुआ। हनुमंतनगर परिषद के अध्यक्ष कमलेश झाबक एवं तेयुप विजयनगर के अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए नववर्ष पर अभिनव सामयिक फेस्टिवल उत्सव विश्व मैत्री के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। साध्वीश्री सिद्धप्रभाजी ने प्रवचन में कर्म निर्जरा के लिए सामयिक की महत्ता के बारे में प्रेरणा देते हुए, सामायिक विधि की सम्यक जानकारी दी।

साध्वी श्री आस्थाप्रभा जी ने अभिनव सामयिक का प्रयोग त्रिपदी वंदना विधि, जप का प्रयोग असिआउसा मंत्र का जाप, परमेष्टि वंदना का विधि वद प्रयोग उपस्थित श्रावक- श्राविका समाज को करवाया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download