कांग्रेस नेता का दावा- दिल्ली चुनाव में 'आप' की सीटें सिंगल डिजिट में आएंगी
'आप' ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी
Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपने कर्मों के परिणामस्वरूप आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।
चुनाव इस साल फरवरी में होने हैं। 'आप' ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।दीक्षित ने यह भी कहा कि उन्हें बताने की जरूरत है कि शीला दीक्षित ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली के लिए क्या किया। दीक्षित को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार न होने के बारे में पूछे जाने पर दीक्षित ने कहा, 'हमारे पास कोई मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है और हम कभी भी उम्मीदवार घोषित नहीं करते हैं। यहां तक कि जब शीला दीक्षित पहली बार मुख्यमंत्री बनीं, तब भी यह स्पष्ट था कि अगर कांग्रेस जीतेगी तो वे मुख्यमंत्री बनेंगी, लेकिन हमने कभी भी उनके चेहरे की घोषणा नहीं की।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की आदत नहीं रही है। कई बार ऐसा होता है कि कोई बड़ा नेता होता है तो लोग मान लेते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनेगा, लेकिन कांग्रेस की यह व्यवस्था नहीं है कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दे।'
चुनाव नतीजों के आकलन के बारे में दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अच्छा करेगी और आम आदमी पार्टी अपनी गलतियां करके हार जाएगी।
जब उनसे पूछा गया कि यदि आप को कुछ सीटें (जैसे पांच या दस) मिलती हैं और 'आप' को बहुमत नहीं मिलता है तो क्या कांग्रेस फिर से समर्थन देगी, तो दीक्षित ने कहा, 'आपको यह सवाल 'आप' से पूछना चाहिए, क्योंकि उन्हें सात या आठ सीटें मिलेंगी, हमें नहीं।'