राजस्थान सरकार की यह कैसी चौकसी?
राजस्थान में पटवार परीक्षा के कारण 'नेटबंदी'
जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए 'नेटबंदी' जनजीवन व कारोबार पर भारी पड़ रही है। पटवार भर्ती परीक्षा के कारण शनिवार और रविवार को जयपुर समेत विभिन्न जिलों में इंटरनेट बंद रहने के कारण जहां दिनभर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं त्योहारी सीजन में करोड़ों रुपए का कारोबार भी प्रभावित हुआ।
लोग आम दिनों की तरह सुबह उठे तो मोबाइल पर मैसेज आ गया था कि 'सरकार के निर्देशानुसार, आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई हैं।' रविवार को छुट्टी का दिन और करवा चौथ होने के कारण लोग खरीदारी करने बाज़ार गए। ऐसे में आॅनलाइन वाहन बुकिंग और डिजिटल पेमेंट जैसे कार्य ठप रहे।कुछ ऐसा ही हाल रेस्टोरेंट उद्योग का था। नेटबंदी के कारण ग्राहकों के ऑनलाइन ऑर्डर नहीं आए। इसके अलावा परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने के लिए भटकते रहे। वाहन बुकिंग न होने के कारण ज्यादा किराया चुकाना पड़ा। इसके अलावा इंटरनेट डेटा भी बेकार गया।
पिछले साल इन दिनों कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण अनिश्चितता का माहौल था। अब टीकाकरण की वजह से हालात कुछ बेहतर हुए हैं और अर्थव्यवस्था में तेजी आती दिखाई दे रही है तो राजस्थान सरकार इंटरनेट बंद कर त्योहारी सीजन में कारोबार पर चोट कर रही है। सरकार के इस फैसले से कारोबारी खफा हैं और चाहते हैं कि इसका कोई दूसरा विकल्प तलाशा जाए।
चूंकि इंटरनेट के विस्तार के कारण इस पर निर्भरता बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। ऐसे में दिनभर इंटरनेट पर पाबंदी से कारोबार अटक जाते हैं। लोगों को निर्धारित काम टालने पड़ते हैं या उनमें दिक्कतें आती हैं। डिजिटल पेमेंट, वाहन बुकिंग, खाने के ऑर्डर जैसे काम तो अटके ही, फ्रीलांसिंग व वर्क फ्रॉम होम करने वाले भी दिनभर मायूस रहे, एटीएम पर भीड़ रही। शाम को जब इंटरनेट शुरू किया गया तो डेटा का पूरा इस्तेमाल नहीं हो सका।
बता दें कि हाल में रीट परीक्षा के कारण भी राजस्थान में इंटरनेट बंद किया गया था। देश में नेटबंदी को लेकर जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
इनका कहना है..
'रविवार को जरूरी काम होते हैं। नेटबंदी के कारण पेमेंट नहीं हो सका। राजस्थान सरकार का यह फैसला समझ से परे है।'
दीपक
'करवा चौथ के अवसर पर कुछ शॉपिंग करनी थी लेकिन इंटरनेट पर पाबंदी ने निराश किया।'
वंदना
'प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन युवाओं के भविष्य के लिए ज़रूरी है लेकिन उस दिन आम जन के लिए इंटरनेट बंद करना उचित नहीं है। सरकार नकलचियों पर सख्ती बरते। उनकी सज़ा आम जन को क्यों मिले?'
आकाश
'परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार कुछ समय के लिए उन ऐप पर पाबंदी लगाने पर विचार करे जिनसे नकल संभव है। सबका इंटरनेट बंद कर देना समाधान नहीं है।'
ऋचा
'राज्य में आगामी महीनों में कई परीक्षाएं होने वाली हैं। क्या हर परीक्षा के दिन ऐसे ही इंटरनेट बंद रहेगा? सरकार को इससे होने वाले नुकसान की परवाह क्यों नहीं है?'
तनीशा
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए