कर्नाटक, सिक्किम, मणिपुर ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में 7 रुपए की कटौती की
On
तीनों राज्य सरकारों ने वैट में पेट्रोल और डीजल दोनों पर सात-सात रुपए की कटौती की है
बेंगलूरु/गंगटोक/इम्फाल/भाषा। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए तथा 10 रुपए की कटौती किए जाने के बाद बुधवार को कर्नाटक, सिक्किम और मणिपुर की सरकारों ने भी मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की।
तीनों राज्य सरकारों ने वैट में पेट्रोल और डीजल दोनों पर सात-सात रुपए की कटौती की है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर कहा कि अब राज्य में पेट्रोल 95.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.50 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर कर में सात रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है, जिसके बाद राज्य और केंद्र की कटौती को मिलाकर पेट्रोल 12 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 17 रुपए सस्ता हो जाएगा।
वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात-सात रुपए की कटौती करने की घोषणा की।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र, जम्मू-कश्मीर में हिंसा का चक्र वहीं से संचालित: सेना प्रमुख
13 Jan 2025 18:39:05
Photo: @ADGPIINDIANARMY YouTube Channel