गुलाम नबी आजाद ने बनाई नई पार्टी, यह है नाम
On
गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं
जम्मू/दक्षिण भारत। कांग्रेस छोड़कर अलग सियासी राह अपनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई पार्टी की शुरुआत कर दी। इसका नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) है।
बता दें कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने करीब पांच दशक इस पार्टी को दिए। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व पर कई सवाल दागते हुए कहा था कि वे अपनी पार्टी बनाएंगे।अपनी पार्टी के बारे में जानकारी देते हुए आजाद ने कहा, ‘मैं आज यहां से डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) की शुरुआत कर रहा हूं। यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रतीक है। हमारी विचारधारा महात्मा गांधी के आदर्शों पर आधारित होगी।’
उन्होंने कहा कि डीएपी का किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से कोई ‘मुकाबला नहीं’ होगा और यह जम्मू-कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति को ‘मजबूत’ बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
14 Jan 2025 17:57:13
Photo: RajnathSinghBJP FB Page