तमिलसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ ली

तमिलसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ ली

हैदराबाद/भाषा। तमिलसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना की पहली महिला राज्यपाल के रूप में यहां राजभवन में रविवार को शपथ ली। तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने सुंदरराजन को पद की शपथ दिलाई।

Dakshin Bharat at Google News
58 वर्षीय सुंदरराजन तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं। राष्ट्रपति ने एक सितंबर को उन्हें तेलंगाना की दूसरी राज्यपाल के रूप में नामित किया था। तेलंगाना का गठन दो जून 2014 को हुआ था।

इससे पहले ईएसएल नरसिम्हन इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। शपथ ग्रहण समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल-नामित बंडारू दत्तात्रेय, तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पीएस रेड्डी, राज्य के मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download