मोदी के कामकाज को पूरी दुनिया के नेताओं ने सराहा : येड्डीयुरप्पा

मोदी के कामकाज को पूरी दुनिया के नेताओं ने सराहा : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा ने रविवार को कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने एनडीए सरकार के कार्यक्रमों को देश में प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने के लिए एक ५० सदस्यीय टीम बनाई है। उन्होंने कहा, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज को दुनिया के नेताओं ने सराहा है लेकिन केन्द्र के कार्यक्रमों की अभी भी जरूरतमंद लोगों के बीच जानकारी नहीं है, इसलिए केन्द्रीय नेतृत्व ने टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि यह टीम देश का दौरा कर हर गांव और घर तक पहुंचने की कोशिश करेगी और एनडीए सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों, विभिन्न लोकप्रिय कार्यक्रमों एवं गरीबों तथा दलितों के हितार्थ शुरु की गई योजनाओं के लिए जनता के बीच जागरुकता लाएगी। भाजपा मीडिया वर्कशॉप का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जो केन्द्रीय मंत्री और टीम सदस्य राज्य का दौरा करेंगे उनकी सूची कर्नाटक इकाई ने तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय टीम के दौरे के अतिरिक्त हम राज्य में सिद्दरामैया सरकार की असफलताओं को जनता के बीच पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं से राज्य के हर तबके को लाभ मिल रहा है और इसके और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हम जागरुकता कार्यक्रम शुरु करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download