कर्नाटक: कोरोना का संदिग्ध मरीज अस्पताल से भागा, तलाश में जुटा प्रशासन
On
कर्नाटक: कोरोना का संदिग्ध मरीज अस्पताल से भागा, तलाश में जुटा प्रशासन
मेंगलूरु/भाषा। दुबई से यहां के हवाईअड्डे पर आए जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती करवाया गया था, वह अस्पताल से भाग गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
व्यक्ति रविवार को यहां आया, उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण भी उसमें नजर आए थे जिसके बाद उसे जिले के वेनलॉक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जाता है कि उसने रात को अस्पताल के स्टाफ से झगड़ा किया। उसका कहना था कि वह संक्रमित नहीं है और यह कहते हुए अस्पताल से चला गया कि वह किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाएगा।
अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अस्पताल से ‘भागे’ मरीज की तलाश के लिए तटीय जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मेंगलूरु पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच जारी है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
15 Jan 2025 13:07:57
Photo: PriyankMKharge FB Page