जीएसटी लागू होने के बाद सभी वाणिज्यिक-कर चेकपोस्ट बंद कर दी जाएंगी

जीएसटी लागू होने के बाद सभी वाणिज्यिक-कर चेकपोस्ट बंद कर दी जाएंगी

बेंगलूरू। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक सरकार जीएसटी के एक जुलाई से लागू होने के बाद राज्य में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा स्थापित सभी चेकपोस्टों को बंद कर देगी। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में भाजपा के सदस्य उमेश कट्टी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में २० वाणिज्यिक कर चेकपोस्ट हैं और सभी पारदर्शी तरीके से स्वचालित हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पर चेकपोस्टों के पास मार्गों के गैर अस्तित्व के चलते जीएसटी लागू होने के बाद ऑपरेटरों का उत्पी़डन किया जा सकता है, क्योंकि वे सभी चेक पोस्ट बंद हो जाएंगी। कट्टी ने कहा कि कोयला, चीनी और अन्य सामग्रियों के सैंक़डों ट्रक लोड कर्नाटक में आते हैं लेकिन ट्रक ऑपरेटरों को परेशान किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश चेक पोस्ट आईटी सुविधा से जु़डी थी। हालांकि, जीएसटी के लागू हो जाने से यह सवाल अप्रासंगिक हो जायेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download