दिनाकरण ने चुनाव आयोग से कहा
दिनाकरण ने चुनाव आयोग से कहा
नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरण ने मंगलवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि पार्टी के चुनाव चिन्ह पर कोई भी फैसला लेने से पहले आयोग को उनकी बात भी सुननी चाहिए। पार्टी के दोनों ध़डों के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कुछ दिन पहले विरोधी ध़डे के नेता ओ पनीरसेल्वम के साथ हाथ मिला लिए थे जिसके बाद जेल में बंद अन्नाद्रमुक प्रमुख शशिकला के भतीजे दिनाकरण ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। साथ आने के बाद दोनों नेताओं ने यह साफ कर दिया था कि अब से शशिकला और दिनाकरण की पार्टी मामलों में कोई भूमिका नहीं होगी। हालांकि दिनाकरण का यही कहना है कि वे अभी भी पार्टी के उप महासचिव हैं। अन्नाद्रमुक की कर्नाटक इकाई के प्रमुख और दिनाकरण के समर्थक पुगझेंदी ने चुनाव आयोग को आज सुबह ज्ञापन देकर सूचित किया कि इस मामले में शशिकला मुख्य प्रतिवादी हैं इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले आयोग को उनकी तथा दिनाकरण की राय भी जाननी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समेत दोनों ध़डों ने अन्नाद्रमुक के लैटरपेड का गलत इस्तेमाल किया।