पार्टी हाई कमान तय करेगा मेरा विधानसभा क्षेत्र : सिद्दरामैया

पार्टी हाई कमान तय करेगा मेरा विधानसभा क्षेत्र : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-२०१८ में कांग्रेस हाईकमान तय करेगा कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव ल़डेंगे? चिक्कबालापुर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि यह पार्टी हाई कमान का फैसला होगा कि उन्हें किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जाता है। उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता बी.एस. येड्डीयुरप्पा के उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने की प्रबल संभावना है और जनता दल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी भी उत्तर कर्नाटक से किस्मत आजमा सकते हैं तो क्या वे (सिद्दरामैया) भी उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डेंगे, इस पर सिद्दरामैया ने कहा कि मुझे उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने के लिए ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन पार्टी हाई कमान अंतिम फैसला लेगा कि मैं कहां से चुनाव ल़डूंगा? येड्डीयुरप्पा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (सिद्दरामैया) किसी भी घोटाले में शामिल नहीं हैं। येड्डीयुरप्पा को इस तरह के आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह इस प्रकार के १५ मामलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा को चाहिए कि पहले वे उन आरोपों का जवाब दें जिनका वे सामना कर रहे हैं, उसके बाद वे दूसरों पर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा को राज्य हित में राष्ट्रीयकृत बैंकों से कृषि ऋण माफ कराने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाना चाहिए। इस अवसर पर सिद्दरामैया ने हेब्बाल-नागवारा वैली परियोजना की नींव रखी। इस परियोजना के तहत बेंगलूरु से प्रसंस्कृत पानी की आपूर्ति बेंगलूरु ग्रामीण और चिक्कबालापुर जिलों के तालाबों में की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार' बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि...
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले
'आपसी सहयोग, सेवा और सौहार्द ही हमें अच्छा कार्यकर्ता बनाते हैं'