गरीबों के उत्थान से होगा विकास : सिद्दरामैया

गरीबों के उत्थान से होगा विकास : सिद्दरामैया

बेल्लारी। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि पिछ़डे और गरीबों के उत्थान से विकास शुरू होता है ना कि छोटे शहरों के बीच हवाई संपर्क से। यहां आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए मुख्यमंत्री ने हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र के उ़डान कार्यक्रम के तहत मोदी को एयर कनेक्टिविटी प्रदान करने के बजाय गरीबों की जरूरतों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। यह ’’बॉम्बे मिठाई’’ कहानी जैसा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि यदि आप दूरदराज के क्षेत्र में हवाई जहाज में उ़डते हैं, तो यह विकास है। सिद्दरामैया ने दावा किया कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पास गरीबों को उत्थान का कोई सही विचार ही नहीं है। असली विकास तब होता है जब गरीब परिवारों का उत्थान करने के कार्यक्रमों का मसौदा तैयार किया जाए जिससे किसानों, गरीब महिलाओं और दिहा़डी मजदूरों की मदद हो। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ऐसा करने का प्रयास कर रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download