विजयन ने की पलानीस्वामी से मुलाकात

विजयन ने की पलानीस्वामी से मुलाकात

चेन्नई। तमिलनाडु और केरल ने गुरुवार को दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे के मुद्दे पर चल रहे विवाद को आधिकारिक स्तर के बातचीत से सुलझाने का निर्णय लिया। राज्य के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के बीच गुरुवार को राज्य सचिवालय में हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहमति से जल विवाद को सुलझाने का निर्णय लिया। राज्य सरकार की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुल्लेपेरियार बांध की ऊंचाई का मुद्दा दोनों राज्यों के बीच एक प्रमुख विवाद है जिसे सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच जल्द ही आधिकारिक स्तर की बातचीत शुरु की जाएगी। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से मुलाकात करने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप देख सकते हैं कि तमिल और केरल के लोग भाई-बहन की तरह है। अगर कोई समस्या है तो हम उसे आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं। ऐसी बातचीत आधिकारिक स्तर पर होगी। दोनों राज्यों के संबंधित विभागों के अधिकारी आपस में बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे। इस प्रकार का समाधान ढूंढने की कोशिश की जाएगी जिससे दोनों राज्यों के नागरिकों और किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो मंत्री स्तर और मुख्यमंत्री स्तर पर भी चर्चा की जाएगी।पिनरायी विजयन ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के साथ निर्मल चिट फंड के मुद्दे पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा ‘यह एक बहुत ब़डी धोखाध़डी है। मैंने उनसे (पलानीस्वामी ) इस मुद्दे पर भी बातचीत की है। इस मामले की तहकीकात तमिलनाडु और केरल पुलिस एक साथ मिलकर कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्मल चिट फंड कंपनी ने तमिलनाडु और केरल के लगभग १४,००० नागरिकों के करो़डों रुपए ह़डप लिए हैं और दोनों राज्यों के नागरिकों को इंसाफ दिलाने के लिए हमने इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download