एमएमएल पर कुमारस्वामी के आरोप पूरी तरह निराधार : सिद्दरामैया

एमएमएल पर कुमारस्वामी के आरोप पूरी तरह निराधार : सिद्दरामैया

मन्वी। राज्य सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक खनन कंपनी मैसूरु मिनेरल्स लिमिटेड (एमएमएल) में २००० करो़ड रुपए के घोटाले के आरोप को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को सिरे से खारिज कर दिया। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने हाल में लगाया था। सिद्दरामैया ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में इस आरोप पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर कुमारस्वामी के पास अपना आरोप साबित करने के लिए एक भी दस्तावेजी सबूत हो तो उन्हें यह कागजात पेश करने चाहिएं। वह ’’मारो और भागो’’ वाले बयानों के लिए जाने और पहचाने जाते हैं, जिनमें कभी कोई दम नहीं होता है। यह भी इसी प्रकार का निराधार आरोप है। सिद्दरामैया ने दावा किया कि एमएमएल ने मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में लौह अयस्कों का कभी अवैध निर्यात नहीं किया है। अगर कुमारस्वामी के पास अपना आरोप साबित करने के लिए कोई प्रमाण मौजूद है तो वह अपना प्रमाण पेश करें। गौरतलब है कि गुरुवार को कुमारस्वामी ने एमएमएल में २००० करो़ड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि वह जल्दी ही मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए इस भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे। योगेश गौ़डा की पत्नी मल्लम्मा के अपहरण और उन पर कांग्रेस में शामिल होने के लिए बनाए जा रहे कथित दबाव के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सिद्दरामैया ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस कभी किसी व्यक्ति पर अपनी सदस्यता लेने का दबाव नहीं बनाती है। अगर मल्लम्मा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लेती हैं तो यह पूरी तरह से उनका अपना निर्णय होगा। गौरतलब है कि भाजपा नेता योगेश गौ़डा की धारवा़ड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भाजपा ने इसे हत्या का मामला बताते हुए इसके पीछे खदान मंत्री विनय कुलकर्णी का हाथ होने का आरोप लगाया था। वहीं, गौ़डा की मौत के बाद उनकी पत्नी के अपहरण के बाद दावा किया गया था कि कांग्रेस उन पर अपनी पार्टी से जु़डने का दबाव बना रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरे राज्य में कहीं भी सत्ता विरोधी लहर नहीं चल रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस चुनाव के बाद दोबारा राज्य की सत्ता में आएगी। कांग्रेस की सरकार ने पिछले सा़ढे चार वर्ष के कार्यकाल में जो कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं, उनसे राज्य की जनता खुश है। उन्होंने कहा, हमने पिछले चुनाव घोषणापत्र में किए गए अपने १६० वादों में से एक १५० वादे पूरे किए हैं्। जनता मेरी सरकार से खुश है और हमारी पार्टी दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download