भ्रष्ट अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

भ्रष्ट अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर एसीबी ने की छापेमारी

बेंगलूरु। कर्नाटक के ११ शासकीय अधिकारियों के घरों और अन्य ठिकानों पर भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने छापेमारी की है। इनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति इकट्ठी करने के आरोप लगे हैं्। एसीबी पुलिस ने छह जिलों में इनके ठिकानों पर एक ही साथ छापेमारी की। यह अधिकारी सिंचाई, वन, कृषि और लोकनिर्माण विभागों से संबद्ध बताए गए हैं्। एसीबी पुलिस के महानिरीक्षक केपी शरत चंद्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से कई दस्तावेज मिले हैं, जो इनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि करते हैं। जानकारी के मुताबिक, एसीबी की छापेमारी के दायरे में आने वाले अधिकारियों में फैक्ट्री एंड बॉयलर विभाग के संयुक्त निदेशक वसन्ना, योजना विभाग के संयुक्त निदेशक एमसी शशिकुमार, बीबीएमपी के बसवनगु़डी जोन में पदस्थ सहायक इंजीनियर त्यागराज, विजयनगर विकास प्राधिकरण के आयुक्त शेकसवल्ली और अन्य लोग शामिल हैं। वहीं, शिवमोग्गा में एसीबी की टीम ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता मल्लप्पा के कार्यालय और घर पर छापेमारी के दौरान अचल संपत्ति के कागजात जब्त किए हैं्। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्यवाही जारी थी और अधिकारियों से जब्त किए गए दस्तावेजों का आकलन किया जा रहा था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download