एमटीसी के तीन कर्मचारियों ने किया 19 लाख का घोटाला
एमटीसी के तीन कर्मचारियों ने किया 19 लाख का घोटाला
चेन्नई। चेन्नई में सार्वजनिक बस सेवा उपलब्ध करवाने वाले महानगर परिवहन निगम (एमटीसी) के तीन कर्मचारियों ने मिलकर इसे १९ लाख का चूना लगा दिया है। इन कर्मचारियों ने एमटीसी द्वारा छूट पर बेची जाने वाली टिकटों को बेचने के बाद प्राप्त राशि को निगम के कोषागार में जमा नहीं कराया। ताम्बरम और वल्लालार के एमटीसी के इन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु कर दी गई है। एक प़डताल में यह सामने आया कि ताम्बरम के वी आनंदराज और वल्लालार में कार्यरत जे मोहन को इसी वर्ष फरवरी में एमटीसी द्वारा अपने कुछ विशेष वर्ग के यात्रियों को छूट पर उपलब्ध करवाई जाने वाली टिकटों की बिक्री से १९.०४ लाख रुपए प्राप्त हुए लेकिन इन लोगों ने एमटीसी को इस बात की जानकारी ही नहीं दी। आनंदराज द्वारा बेची गई टिकटों से होने वाली आय का ब्यौरा ताम्बरम की रहने वाली शांति नामक सुपरवाइजर रखती थी लेेकिन उसे भी इस घोटाले में शामिल कर सारा पैसा आपस में बांट लिया गया।इस घोटाले के सामने आने के बाद एमटीसी द्वारा टिकटों की कीमत प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रणाली पर भी सवाल उठने शुरु हो गए हैं। इस हेराफेरी के सामने आने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि यदि एमटीसी सही ढंग से जांच शुरु करता है तो इस प्रकार की कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आ सकती हैं। ज्ञातव्य है कि एमटीसी में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी समाप्त होने के बाद टिकटों की बिक्री से प्राप्त हुई राशि सुपरवाइजर को सौंपनी होती है जिसके बाद वह इसे एमटीसी के खाते में जमा कराता है। प्रतिदिन प्राप्त होने वाली राशि का ब्यौरा भी सुपरवाइजरों द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को देना होता है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि सुपरवाइजर द्वारा दिए गए विवरण की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं की गई।ज्ञातव्य है कि एमटीसी द्वारा विभिन्न श्रेणी के यात्रियों को छूट पर टिकट उपलब्ध करायी जाती है इनमें ट्रैवेल एज यू प्लीज टिकट (टीएपीटी),मासिक सीजन टिकट (एमएसटी), छात्र छूट टिकट (एससीटी), दिव्यांगों एवं अन्य लोगों को जारी की जाने वाली टिकट शामिल हैं। एक औसत के अनुसार प्रत्येक एमटीसी बस डिपो इन विशेष श्रेणी की टिकटों की बिक्री से सालाना ५० से ६० लाख रुपए तक अर्जित करता है। यात्री इन टिकटों को एमटीसी द्वारा निर्धारित ३४ डिपो और काउंटरांे से खरीद सकता है।