पेरिया पंडिया की मौत का सच जानना चाहती है उनकी पत्नी
पेरिया पंडिया की मौत का सच जानना चाहती है उनकी पत्नी
चेन्नई। मीडिया के एक वर्ग में यह खबर आ रही थी कि राजस्थान के पाली में चोरी के एक आरोपी को पक़डने के दौरान मरने वाले मदुरवॉयल पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर पेरिया पंडिया की हत्या के मुख्य आरोपी नाथूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को चेन्नई पुलिस ने इस प्रकार की खबरों को निराधार बताया। पुलिस ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग में आ रही यह खबर निराधार है कि पुलिस इंस्पेक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पत्नी मंजू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे (नाथूराम जाट) भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने कहा कि इस मामले में अंतिम गिरफ्तारी नाथूराम जाट की पत्नी मंजू की हुई है। मंजू को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उससे यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि उसका पति कहां है? पुलिस के अनुसार चेन्नई और राजस्थान में घटी धोखाध़डी की कई घटनाओं में मंजू भी शामिल थी और इसके कारण वांछित अपराधियों की सूची में मंजू का नाम भी शामिल था। जैतारण की पुलिस टीम ने जोधपुर के उपनगरीय इलाके स्थित एक संबंधी के घर से मंजू को गिरफ्तार किया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने आगे की जांच के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेजन का निर्देश दे दिया। इसी क्रम में पेरिया पंडिया की पत्नी बानू रेखा ने कहा है कि उसके पति की मौत का सच सामने आना चाहिए। उसने पुलिस कांस्टेबल मुनिशेखर की मदद से सच्चाई सामने लाने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य है कि राजस्थान पुलिस की ओर से यह दावा किया गया है कि पेरिया पंडिया की हत्या मुनिशेखर के पिस्तौल से निकली गोली के कारण हुई। इस संबंध में राजस्थान पुलिस ने मुनिशेखर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। रेखा बानू ने कहा कि सरकार मेरे पति की हत्या की जांच स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।रेखा बानू ने कहा ‘मेरे पति मुनिशेखर को अपना अच्छा दोस्त समझते थे। मैं मीडिया में आ रही उन खबरों के बारे में कुछ भी नहीं कह सकती जिसमें कहा गया है कि उनकी (पेरिया पंडिया) मौत मुनिशेखर की पिस्तौल से निकली गोली के कारण हुई है लेकिन मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वह इस मुद्दे पर अपनी बात सच-सच सबके सामने रखे। उल्लेखनीय है कि इस मामले में राजस्थान पुलिस ने नाथूराम के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुनिशेखर और पेरिया पंडिया की पिस्तौल,उसके कवर और गोलियों को जांच के लिए जोधपुर स्थित फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा है। सूत्रों के अनुसार फोरेंसिक प्रयोगशाला की रिपोर्ट इस मामले के मुख्य आरोपी को चिन्हित करने में काफी मददगार होगी।