गांजे के पौधे के साथ सेल्फी वायरल

गांजे के पौधे के साथ सेल्फी वायरल

चेन्नई। मौजूदा समय में युवाओं में हर किसी चीज के साथ अपनी सेल्फी लेने की दिवानगी बढ रही है। शहर का एक ऐसा ही युवक उस समय परेशानियों में घिर गया जब उसने प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की श्रेणी में आने वाले गांजे के पौधे के साथ अपनी एक सेल्फी ली और इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया। यह सेल्फी वायरल हो गई है और अब पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने रोयापेटा स्थित एक मकान की छत पर यह सेल्फी ली थी। पुलिस ने फोटो पोस्ट करने वाले युवक के साथ ही उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने यह तस्वीर लेने में उसकी मदद की थी।पुलिस ने गांजे के पौधे को उगाने के आरोप में शहर के दरगाह स्ट्रीट में रहने वाले ३५ वर्षीय कमाल नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। सेल्फी खींचने और इसे पोस्ट करने वाले युवक की पहचान वीएम स्ट्रीट निवासी शशिकुमार के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि इस फोटो को पोस्ट करने से पहले उसके दोस्तों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया था लेकिन उसने इनकी बातों को नकारते हुए यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इसके साथ ही उसने अपनी इस तस्वीर के साथ अपने कुछ दोस्तों को टैग भी किया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में काफी वायरल हो गई।सोशल मीडिया यूजर्स ने जानने की इच्छा जाहिर करनी शुरु कर दी आखिर यह तस्वीर कहां ली गई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस का साइबर अपराध सक्रिय हुआ और इसने कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोटो पोस्ट करने वाले युवक शशिकुमार तक पहुुंच गई। शशिकुमार से क़डाई से पूछताछ करने पर उसने सारे राज उगल दिए। एक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने इस मामले में गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download