कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारतकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सीबीआई कार्यालय के बाहर यहां विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से उनके अधिकार छीनकर उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के बाद देश भर में सीबीआई कार्यालयों के बाहर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। हालांकि विधायक और पार्षदों ने प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया जबकि पार्टी हाईकमान ने उन्हें प्रदर्शन में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाला ब़डा चेहरा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी के सी वेणुगोपाल थे। कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन में सत्ता में है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का बचाव करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता सुभाष अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रतीकात्मक था और विधायक और पार्षदों की अनुपस्थिति का कोई फर्क नहीं प़डा। उन्होंने कहा, हम सिर्फ केंद्र सरकार को एक संदेश देना चाहते थे, जिसे हमने सफलतापूर्वक किया भी। यह प्रदर्शन सुबह ग्यारह बजकर ३० मिनट पर शुरू हुआ और करीब डे़ढ घंटे तक चला।’’ हालांकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीआई में चल रहे घमासान का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके ‘निरंकुश’’ शासन का एक उदाहरण है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download