कर्नाटक: विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके, यह रही तीव्रता

कर्नाटक: विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके, यह रही तीव्रता

भूकंप के झटके सुबह करीब नौ बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि ये झटके हल्के थे। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है।

Dakshin Bharat at Google News
केएसएनडीएमसी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह करीब नौ बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए।

केएसएनडीएमसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जिले के विजयपुरा तालुक में बारातगी ग्राम पंचायत के इंगनल गांव के 1.2 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।

उसने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम थी और इसके झटके भूकंप के केंद्र से 10-12 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तक महसूस किए गए होंगे।

ये पंक्तियां लिखे जाने तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download