सलमान को तीन मिनट में मिली जमानत, अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को

सलमान को तीन मिनट में मिली जमानत, अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को

जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश होकर आर्म्स एक्ट मामलें में २० हजार रुपए की जमानत एवं इतनी ही राशि का मूचलका भरा।बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण के आर्म्स एक्ट मामलें में न्यायाधीश सूर्य प्रकाश पारीक के समक्ष पेश हुए और जमानत एवं मूचलका भरने के बाद अदालत से बाहर आए और मुम्बई के लिए रवाना हो गए। इस मामले की अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी।उल्लेखनीय है कि इस मामले में निचली अदालत द्वारा सलमान को बरी करने के आदेश को राजस्थान सरकार ने जिला एवं सत्र न्यायालय में चुनौती दी है।मामले के तथ्यों अनुसार वर्ष १९९८ में एक एवं दो अक्टूबर की रात में कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने में उपयोग लिया गया हथियार के लाईसेंस अवधि समाप्त होने के कारण वन विभाग ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज कराया था।कांकाणी हिरण शिकार मामला अभी निचली अदालत में ही विचाराधीन चल रहा है और जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शनिवार को अंतिम बहस होगी। इस शिकार मामले में सलमान के साथ साथ सैफ अली खान एवं अभिनेत्री तब्बू, नीलम, सोनाली बिन्द्रे सहित एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंतसिंह को आरोपी बनाया गया है और शिकार के समय ये लोग सलमान के साथ बताए गए है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download