‘लंदन ठुमकदा’ पर अमेरिका के सुपर मार्केट में जमकर नाचे लोग, वीडियो वायरल

‘लंदन ठुमकदा’ पर अमेरिका के सुपर मार्केट में जमकर नाचे लोग, वीडियो वायरल

london thumakda viral video

कैलिफॉर्निया/दक्षिण भारत। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक सुपर मार्केट में बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन’ के गाने ‘लंदन ठुमकदा’ पर जोरदार डांस किया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह डांस वीडियो एक महिला के लिए बनाया गया जिसे गंभीर बीमारी थी। उसे बॉलीवुड फिल्में और गाने बेहद पसंद हैं। वीडियो में देखा गया कि सुपर मार्केट में लोग आम दिनों की तरह ही खरीदारी में व्यस्त हैं। तभी संगीत की धुन गूंजने लगती है और लोग खरीदारी छोड़ डांस करने आ जुटते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इस ग्रुप के एक सदस्य ने जानकारी दी कि कैंसर और ल्यूकोमिया जैसी बीमारियों को हराकर दोबारा स्वस्थ होने वाले लोगों के लिए हम ऐसे आयोजन करते रहते हैं। उनकी एक दोस्त को ल्यूकोमिया था। इलाज और इच्छाशक्ति के बाद अब वे सामान्य ज़िंदगी जी रही हैं। चूंकि उन्हें बॉलीवुड में दिलचस्पी है, इसलिए ‘क्वीन’ फिल्म के गाने का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि यह अचानक होने वाला आयोजन है। इसके लिए पहले से ​कोई बड़ी तैयारी नहीं की जाती। इसमें शामिल होने के लिए कोई सख्त नियम भी नहीं हैं। कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होकर दूसरों के साथ खुशियां बांट सकता है। इसका मकसद दूसरों के जीवन में खुशियां बांटना है। सोशल मीडिया में वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download