ट्रोल का जवाब देने पर मेरे पिता को मुझ पर गर्व

ट्रोल का जवाब देने पर मेरे पिता को मुझ पर गर्व

चेन्नई। दक्षिण की अभिनेत्री मंजिमा मोहन का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से मिलने वाली टिप्पणियों को रचनात्मक तरीके से लेती हैं, लेकिन जब भी ट्रोल करने वाले अपनी सीमा लांघते हैं तो वह उनका मुंहतो़ड जवाब देने से नहीं हिचकतीं। मंजिमा ने हाल पर ट्विटर पर उन पर और उनके कप़डों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक शख्स को करारा जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया।मंजिमा ने कहा, मैंने जो भी किया उसके लिए मेरे पिता गर्व महसूस करते हैं। असल में उन्होंने मुझे फोन किया था और वेबसाइट पर खबर प़ढने के बाद मुझे शाबासी दी। हर रोज मुझे कई अच्छे संदेश मिलते रहते हैं और जाहिर तौर पर कुछ खराब टिप्पणियां भी मिलती हैं लेकिन उस बयान ने पूरे फिल्म उद्योग पर खराब प्रभाव डाला। इसलिए मैंने उसका जवाब देने का फैसला किया। इस २४ वर्षीय अभिनेत्री ने गौतम मेनन के साथ तमिल फिल्म अच्चम एनबाथू मडामैयाडा से शुरुआत की थी। उन्होंने कहा है कि अभिनेताओं के लिए सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News