शाह की रैली से तय होगी प. बंगाल में भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान की दिशा?

शाह आज दोपहर पश्चिम बंगाल के धुंआधार दौरे की शुरुआत करेंगे

शाह की रैली से तय होगी प. बंगाल में भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान की दिशा?

भाजपा ने साल 2019 के संसदीय चुनावों में पश्चिम बंगाल में 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 18 सीटें हासिल की थीं

कोलकाता/भाषा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को यहां एक विशाल रैली को संबोधित करने वाले हैं और इस रैली से साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान की दिशा तय होने की संभावना है।

Dakshin Bharat at Google News
शाह आज दोपहर पश्चिम बंगाल के धुंआधार दौरे की शुरुआत करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पुष्टि की है कि केंद्रीय गृह मंत्री ‘रैली के बाद आज शाम को राज्य से रवाना हो जाएंगे।'

मजूमदार ने मंगलवार को अप्रैल में एक रैली के दौरान व्यक्त की गईं भावनाओं को दोहराते हुए कहा था, ‘अमित शाह बंगाल में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार कर सकते हैं।’ उस समय शाह ने राज्य से 35 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था।

भाजपा ने साल 2019 के संसदीय चुनावों में पश्चिम बंगाल में 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 18 सीटें हासिल की थीं।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शाह की रैली को तवज्जो न देते हुए कहा कि इससे भाजपा को ‘‘सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे।'

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘भाजपा ने साल 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान एक विशाल चुनाव अभियान चलाया, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। इस बार भी इसका कोई असर नहीं होगा।’

तृणमूल कांग्रेस ने शाह के दौरे का उपहास करते हुए पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं। इसके अलावा पार्टी के युवा प्रकोष्ठ ने 51,000 पत्र भेजने की योजना बनाई है, जिसमें नौकरियों की मांग की जाएगी और राज्य के लिए केंद्र द्वारा कथित तौर पर धन रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ये पत्र नई दिल्ली में शाह के आवासीय पते पर भेजे जाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download