मानसिक स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन महत्त्वपूर्ण है: सिद्दरामैया

मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तारीफ की

मानसिक स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन महत्त्वपूर्ण है: सिद्दरामैया

उन्होंने कहा, 'हम वंचित बच्चों के लिए भी बेहतर शिक्षा के अवसर पैदा करना चाहते हैं'

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन महत्त्वपूर्ण है। वे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय के बच्चों को सप्ताह में 6 दिन पूरक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि बच्चे बिना नाश्ते के स्कूल आते हैं और दोपहर तक बिना लंच के रहते हैं। इसलिए सरकार ने सप्ताह में दो बार भोजन और पूरक पौष्टिक पदार्थ उपलब्ध कराने की पहल की है।'

उन्होंने कहा, 'अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने सरकार के साथ मिलकर बच्चों को सप्ताह में चार दिन यह उपलब्ध कराने और उन्हें पौष्टिक भोजन मुहैया कराने का काम शुरू किया है।'

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से वैज्ञानिक और बौद्धिक विकास करने का आह्वान किया और कहा कि तभी वे समाजोन्मुखी बन सकेंगे।

उन्होंने कहा, 'हम वंचित बच्चों के लिए भी बेहतर शिक्षा के अवसर पैदा करना चाहते हैं। इसी वजह से हम यूनिफॉर्म, जूते, मोजे उपलब्ध कराने के अलावा अधिक से अधिक आवासीय विद्यालय खोल रहे हैं।'

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा, विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी दंपति, सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एलके अतीक, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव नसीर अहमद, गारंटी क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मेहरूज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download