भारत बंद: सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, अफवाह फैलाना पड़ सकता है महंगा
पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए
Photo: jaipurpoliceofficial FB page
जयपुर/दक्षिण भारत। एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर बुधवार को 'भारत बंद' के मद्देनजर जयपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि अगर किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।इसमें कहा कि गया है कि बंद शांतिपूर्वक रहना चाहिए तथा कानून व्यवस्था एवं नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह पुलिस ने नसीहत की है कि किसी भी तरह की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिएं। शहर में शांति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी, लिहाजा किसी भी तरह की भ्रामक बातें नहीं फैलनी चाहिएं। अगर किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एडवाइजरी में बताया गया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष पर कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी समयानुसार अद्यतन की जाएगी। यह भी कहा गया है कि थाना क्षेत्रों पर सूचना तंत्र सक्रिय कर नजर रखी जाएगी।
पुलिस ने कहा कि राजकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि मार्च शांतिपूर्वक हो तथा उसमें असामाजिक एवं शरारती तत्त्वों के संबंध में सावधानी बरती जाए।