हिमंत बिस्वा सरमा ने यूनुस द्वारा बांग्लादेश को 'महासागर का संरक्षक' कहे जाने की निंदा की

चीन बढ़ाना चाहता है बांग्लादेश में अपना प्रभाव

हिमंत बिस्वा सरमा ने यूनुस द्वारा बांग्लादेश को 'महासागर का संरक्षक' कहे जाने की निंदा की

Photo: himantabiswasarma FB Page

गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा खुद को क्षेत्र में 'महासागर का एकमात्र संरक्षक' कहने को 'आक्रामक और अत्यंत निंदनीय' बताया।

Dakshin Bharat at Google News
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने बीजिंग से अपने देश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का स्थल-आबद्ध होना एक अवसर साबित हो सकता है।

यह टिप्पणी, जो यूनुस की हाल की चार दिवसीय चीन यात्रा के दौरान की गई थी, सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आई।

सरमा ने एक्स पर लिखा, 'तथाकथित अंतरिम सरकार बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस द्वारा दिया गया बयान, जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को स्थलरुद्ध बताया है और बांग्लादेश को उनकी समुद्री पहुंच का संरक्षक बताया है, अपमानजनक और अत्यधिक निंदनीय है।'

उन्होंने कहा, 'मुहम्मद यूनुस के ऐसे भड़काऊ बयानों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि वे गहन रणनीतिक विचारों और दीर्घकालिक एजेंडे को दर्शाते हैं।'

बांग्लादेश को क्षेत्र में महासागर का एकमात्र संरक्षक बताते हुए यूनुस ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टाइगर ट्रायम्फ: फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका के सैनिकों ने संयुक्त अभ्यास किया टाइगर ट्रायम्फ: फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका के सैनिकों ने संयुक्त अभ्यास किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग के एक महत्त्वपूर्ण प्रदर्शन में, दोनों देशों के सैनिकों के अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ 2025' के...
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में नए पंबन पुल का उद्घाटन किया
हम वोट के खातिर 'इधर से उधर' डिगे नहीं, सत्ता के लिए समझौता नहीं किया: जेपी नड्डा
महाराष्ट्र: भाजपा ने अभियान चलाकर 1.51 करोड़ नए सदस्य बनाए!
मोदी और अन्य दिग्गज नेताओं की वजह से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी: फडणवीस
शांति और सद्भाव के लिए वैश्विक आह्वान है नवकार महामंत्र दिवस
धन का दुरुपयोग ही विभिन्न समस्याओं का मूल कारण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी