सोना तस्करी मामला: रान्या राव की जमानत याचिका पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा

रान्या से हवाईअड्डे पर करोड़ों रु. का सोना जब्त किया गया था

सोना तस्करी मामला: रान्या राव की जमानत याचिका पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा

Photo:ActressRanyaOfficial FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां की एक विशेष अदालत ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलों की विस्तृत सुनवाई के बाद सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव की जमानत याचिका पर अपना आदेश 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है।

Dakshin Bharat at Google News
कार्यवाही के दौरान, राव की वकील किरण जावली ने उनकी रिहाई के लिए तर्क दिया, जबकि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की वकील मधु राव ने धन के अवैध हस्तांतरण में उनकी प्रत्यक्ष भूमिका का सुझाव देने वाले साक्ष्य प्रस्तुत किए।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, अभिनेत्री ने सोने की खरीद के लिए हवाला चैनलों का उपयोग करने की बात स्वीकार की है, जो उनके खिलाफ मामले को मजबूत करता है।

कानूनी प्रक्रिया के एक भाग के रूप में, अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 108 को लागू किया है, जो न्यायिक जांच का प्रावधान करती है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पुलिस पूछताछ नहीं है, बल्कि वित्तीय अनियमितताओं और कानून के संभावित उल्लंघन की जांच के लिए न्यायिक जांच है। जांच का उद्देश्य अवैध लेन-देन की गहराई और व्यापक तस्करी नेटवर्क से किसी भी अन्य संबंध को उजागर करना है।

डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या के पास से 3 मार्च को दुबई से आने पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 12.56 करोड़ रु. मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गई थीं।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसके बाद उनके आवास पर तलाशी ली गई, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद की।

बाद में, डीजीपी रैंक के अधिकारी को कर्नाटक सरकार ने अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया और सोना तस्करी मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम
सेल्स मैनेजर बैंकिंग, लोन या संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे
बीएपीएस के साधु भद्रेशदास को दिया जाएगा 'सरस्वती सम्मान 2024'
वायनाड: भूस्खलन को याद कर बोलीं प्रियंका- 'लोगों ने तकलीफों के बावजूद बहुत साहस दिखाया'
भूकंप: प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की, मदद का भरोसा दिलाया
सिद्दरामय्या ने रानी चेन्नम्मा की समाधि को 'राष्ट्रीय स्मारक' का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
छत्तीसगढ़: सुकमा में हुई मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
जीवन का आनंद कहीं बाहर नहीं, अपितु स्वयं के भीतर है: साध्वीश्री संयमलता