भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी राजनीति से प्रेरित: कांग्रेस

महादेव ऐप घोटाले से जुड़ा है मामला

भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी राजनीति से प्रेरित: कांग्रेस

Photo: IndianNationalCongress FB Page

रायपुर/दुर्ग/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी राजनीति से प्रेरित है और वह इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को कथित 6,000 करोड़ रुपए के महादेव ऐप घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस नेता बघेल के आवास पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवासों के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के घरों पर भी छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिसरों और आईपीएस अधिकारियों आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव और आरिफ शेख सहित अन्य के परिसरों पर भी तलाशी ली गई। 

बघेल ने कहा कि कांग्रेस की बैठक के लिए नई दिल्ली जाने से पहले उनके आवास पर छापेमारी की गई। 

कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए, बघेल के कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'अब सीबीआई आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी बैठक के लिए गठित मसौदा समिति की बैठक के लिए आज दिल्ली जाने वाले हैं।'
 
इसमें कहा गया है, 'इससे पहले सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर पहुंच चुकी है।'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि भाजपा ने सभी 'असफल छापों और असफल षड्यंत्रों' के बाद बघेल और यादव के पीछे सीबीआई भेजी। 

उन्होंने आरोप लगाया, 'आज सुबह से सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घरों पर डेरा डाले हुए है। यह सरकार की हताशा के अलावा और कुछ नहीं है।'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी कार्रवाई की निंदा की और दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​बघेल को परेशान करने की कोशिश कर रही हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम
सेल्स मैनेजर बैंकिंग, लोन या संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे
बीएपीएस के साधु भद्रेशदास को दिया जाएगा 'सरस्वती सम्मान 2024'
वायनाड: भूस्खलन को याद कर बोलीं प्रियंका- 'लोगों ने तकलीफों के बावजूद बहुत साहस दिखाया'
भूकंप: प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की, मदद का भरोसा दिलाया
सिद्दरामय्या ने रानी चेन्नम्मा की समाधि को 'राष्ट्रीय स्मारक' का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
छत्तीसगढ़: सुकमा में हुई मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
जीवन का आनंद कहीं बाहर नहीं, अपितु स्वयं के भीतर है: साध्वीश्री संयमलता