आतिशी ने बजट पारदर्शिता को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला

आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत नहीं करने के लिए भी सरकार की आलोचना की

आतिशी ने बजट पारदर्शिता को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला

Photo: atishiaap FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने शुक्रवार को राज्य के बजट के लिए धन के स्रोत को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।

Dakshin Bharat at Google News
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं है कि बजट में दिखाया गया पैसा कहां से आ रहा है।'

उन्होंने बजट सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत नहीं करने के लिए भी सरकार की आलोचना की तथा इसे दीर्घकालिक परंपरा से भटकाव बताया।

उन्होंने कहा, 'आर्थिक सर्वेक्षण एक तकनीकी दस्तावेज है, जो वित्तीय स्पष्टता प्रदान करता है। इसे दशकों से विधानसभा में पेश किया जाता रहा है, लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने इसे पेश नहीं किया।'

आतिशी ने कहा कि यदि सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया होता तो यह स्पष्ट हो जाता कि सरकार का पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत बजट वृद्धि का दावा सही है या नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान सरकार को कभी वित्तीय घाटा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, 'अब जब भाजपा सत्ता में है तो वे दावा कर रहे हैं कि सरकार घाटे में है।'

सत्तारूढ़ पार्टी ने अभी तक आतिशी के दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download