दुष्कर्म मामले में पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा हुई

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाया

दुष्कर्म मामले में पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा हुई

Photo: PixaBay

मोहाली/दक्षिण भारत। पंजाब के मोहाली की अदालत ने साल 2018 के दुष्कर्म मामले में पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Dakshin Bharat at Google News
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) विक्रांत कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया।

बजिंदर को 28 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दोषी ठहराया गया था।

बजिंदर सिंह की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उसका जन्म 10 सितंबर, 1982 को हुआ था। उसने दावा किया कि उसे आठवीं कक्षा से ही कुछ बुरी शक्तियां परेशान करने लगी थीं, जिसके कारण स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था।

उसके अनुसार, 'मैं गलत संगति में चला गया और चार-पांच साल तक मैंने कई लोगों को पीटा, मेरा स्वभाव ऐसा हो गया था। एक बड़े झगड़े की वजह से डेढ़ साल जेल में रहा। फिर मैंने भगवान को खोजना शुरू किया। मैंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी।'

बजिंदर ने ​दावा किया, 'मेरे माता-पिता और रिश्तेदार भी मुझसे अलग हो गए थे, इसलिए मैं डिप्रेशन के कारण मरने के बारे में सोचता था और रात को मुझे बहुत डर लगता था। मैं पूरी रात जागता रहता था। जब मुझे डर लगता था तो मैं सभी भगवानों का नाम लेता था। फिर किसी ने मुझे एक पवित्र ग्रंथ की प्रति दी।

उसने कहा, 'एक पादरी ने मेरे लिए प्रार्थना की। फिर मैं उपवास करता रहा और प्रार्थना करता रहा कि प्रभु मुझे दर्शन दें और मुझे निजात मिल गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टाइगर ट्रायम्फ: फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका के सैनिकों ने संयुक्त अभ्यास किया टाइगर ट्रायम्फ: फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका के सैनिकों ने संयुक्त अभ्यास किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग के एक महत्त्वपूर्ण प्रदर्शन में, दोनों देशों के सैनिकों के अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ 2025' के...
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में नए पंबन पुल का उद्घाटन किया
हम वोट के खातिर 'इधर से उधर' डिगे नहीं, सत्ता के लिए समझौता नहीं किया: जेपी नड्डा
महाराष्ट्र: भाजपा ने अभियान चलाकर 1.51 करोड़ नए सदस्य बनाए!
मोदी और अन्य दिग्गज नेताओं की वजह से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी: फडणवीस
शांति और सद्भाव के लिए वैश्विक आह्वान है नवकार महामंत्र दिवस
धन का दुरुपयोग ही विभिन्न समस्याओं का मूल कारण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी