औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक है, 'महिमामंडन' नहीं होने देंगे: देवेंद्र फडणवीस

अत्याचारी शासक था औरंगजेब

औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक है, 'महिमामंडन' नहीं होने देंगे: देवेंद्र फडणवीस

Photo: devendra.fadnavis FB Page

मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि लोग मुगल बादशाह औरंगजेब को पसंद करें या नहीं, उसका मकबरा संरक्षित स्मारक है, लेकिन उसका महिमामंडन नहीं होने दिया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि 'कानून के दायरे से बाहर' संरचनाओं को हटा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'चाहे हम औरंगजेब को पसंद करें या नहीं, उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है। हम किसी को भी उसका महिमामंडन करने की इजाजत नहीं देंगे।'

कुछ संगठन छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुलताबाद कस्बे में 17वीं सदी के मुगल शासक के मकबरे को हटाने की मांग कर रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में नागपुर में कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक 'चादर' को जलाने की अफवाहों के कारण हिंसा भड़क उठी थी।

फडणवीस ने नई शिक्षा नीति 2020 की आलोचना करने वाले एक आलेख में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, 'हम शिक्षा का भारतीयकरण कर रहे हैं। अंग्रेजों ने भारतीयों को अपना अधीनस्थ बनाने के उद्देश्य से एक शिक्षा प्रणाली शुरू की थी। शिक्षा के भारतीयकरण का कोई विरोध नहीं होना चाहिए। कोई भी देशभक्त इसका समर्थन करेगा। सोनिया गांधी को उचित जानकारी जुटानी चाहिए और इस पहल का समर्थन करना चाहिए।'

उन्होंने ब्रिटिश इतिहासकार टीबी मैकाले के एक पत्र का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि जब तक तत्कालीन शिक्षा प्रणाली में बदलाव नहीं किया जाता, तब तक अंग्रेज देश पर शासन नहीं कर पाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लोकसभा में पारित वक्फ विधेयक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी द्रमुक: स्टालिन लोकसभा में पारित वक्फ विधेयक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी द्रमुक: स्टालिन
चेन्नई/दक्षिण भारत। लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एमके...
संस्कृति और संस्कारों की अमूल्य विरासत प्राणों से भी हो प्यारी: आचार्य विमलसागरसूरी
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मोदी सरकार ने जीत ली आधी लड़ाई
ज़ेलेंस्की के पदचिह्नों पर यूनुस?
डीके शिवकुमार ने कैबिनेट फेरबदल की बातचीत संबंधी अटकलों को खारिज किया
जद (यू) ने वक्फ बिल का समर्थन किया, कहा- 'पसमांदा' मुसलमान खड़े होंगे मोदी के साथ
किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किया