मुंबई: अवैध बांग्लादेशी पकड़ा गया, सामने आएगा नागपुर हिंसा से कनेक्शन?

मोबाइल फोन टावर लोकेशन का विश्लेषण किया जा रहा है

मुंबई: अवैध बांग्लादेशी पकड़ा गया, सामने आएगा नागपुर हिंसा से कनेक्शन?

Photo: mofadhaka FB page

मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई में एक बांग्लादेशी नागरिक को कथित तौर पर देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। क्या वह 17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसा में शामिल था, पुलिस ने इस नजरिए से जांच शुरू कर दी है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा की द्वितीय इकाई ने बुधवार को दादर से अजीजुल निजानुल रहमान (29) को हिरासत में लिया।

अधिकारी ने गुरुवार को बताया, 'हमें संदेह है कि हिंसा के समय वह नागपुर में था। वह नागपुर के हसनबाग का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही दादर आया था। दिहाड़ी मजदूर रहमान ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनवाने की बात स्वीकार की है।'

उन्होंने कहा, 'हम जांच के तहत उसके मोबाइल फोन टावर लोकेशन का विश्लेषण कर रहे हैं। हमने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी अपने नागपुर समकक्षों के साथ भी साझा की है।'

छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की मजार को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक चादर को जलाने की अफवाह के बीच 17 मार्च को मध्य नागपुर के इलाकों में भीड़ ने उत्पात मचाया था।

हिंसा के सिलसिले में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी फहीम खान भी शामिल है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download