थल सेना प्रमुख ने डीएसएससी का दौरा किया

महत्त्वपूर्ण रणनीतिक व्याख्यान दिया

थल सेना प्रमुख ने डीएसएससी का दौरा किया

डीप पर्पल डिवीजन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई

चेन्नई/दक्षिण भारत। थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को नीलगिरि जिले के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) में 80वें स्टाफ कोर्स के लिए महत्त्वपूर्ण रणनीतिक व्याख्यान दिया।

Dakshin Bharat at Google News
राष्ट्रीय सुरक्षा के बहुआयामी परिदृश्य पर अपने संबोधन में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना के संचालन प्रतिमान को एक अत्याधुनिक, अनुकूलनीय राष्ट्रीय लचीलेपन के साधन के रूप में जटिल भू-राजनीतिक चुनौतियों का विश्लेषण करते हुए परिभाषित किया।

उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की संचालन क्षमताओं, तकनीकी अनुकूलनशीलता और रणनीतिक प्रतिक्रियाशीलता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गईं परिवर्तनकारी सैन्य पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने संकाय सदस्यों के साथ भी बातचीत की, जिसमें संचालन कला और नेतृत्व विकास के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई। सेना प्रमुख को डीएसएससी के कमांडेंट द्वारा डीप पर्पल डिवीजन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। 

बता दें कि यह एक त्रि-सेवा दृष्टिकोण है जिसमें एकीकृत पाठ्यक्रम शामिल है, जो भविष्य के सैन्य नेतृत्वकर्ताओं के लिए संयुक्त होने और एकीकरण को बढ़ाने और थिएटराइजेशन में जरूरी चुनौतीपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों के लिए तैयार करने के वास्ते डिज़ाइन किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम
सेल्स मैनेजर बैंकिंग, लोन या संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे
बीएपीएस के साधु भद्रेशदास को दिया जाएगा 'सरस्वती सम्मान 2024'
वायनाड: भूस्खलन को याद कर बोलीं प्रियंका- 'लोगों ने तकलीफों के बावजूद बहुत साहस दिखाया'
भूकंप: प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की, मदद का भरोसा दिलाया
सिद्दरामय्या ने रानी चेन्नम्मा की समाधि को 'राष्ट्रीय स्मारक' का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
छत्तीसगढ़: सुकमा में हुई मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
जीवन का आनंद कहीं बाहर नहीं, अपितु स्वयं के भीतर है: साध्वीश्री संयमलता