विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

Ohoto: BJP FB Page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।

Dakshin Bharat at Google News
इसके अनुसार, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा और कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर से मुर्तजा खान को उम्मीदवार बनाया है।

इसी तरह, ऊधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह और जसरोटा से राजीव जसरोटिया को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने हीरानगर से अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, साम्बा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्रप्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ से घारूराम भगत, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी, नगरोटा से डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शामलाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत और छंब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download