विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कर्नाटक में जल्द ही मुख्यमंत्री बदले जाने का दावा किया

सिद्दरामय्या मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों ने हाल ही में बंद कमरे में बैठकें की थीं

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कर्नाटक में जल्द ही मुख्यमंत्री बदले जाने का दावा किया

Photo: BYVijayendra FB Page

बेलगावी/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि अगले कुछ दिनों में राज्य में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम होंगे, जिसमें एमयूडीए 'घोटाले' को लेकर मुख्यमंत्री का परिवर्तन भी शामिल है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'राज्य में निश्चित रूप से बहुत सारे राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं। अगले कुछ दिनों में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम घटित होंगे, जिसे आप (मीडिया) और राज्य के लोग देखेंगे।'

दशहरा उत्सव के बाद मुख्यमंत्री बदलने संबंधी उनकी हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैंने कहा है कि तेज गति से राजनीतिक घटनाक्रम घटित होंगे, इसमें सब कुछ शामिल है।'

विजयेंद्र ने रविवार को दावा किया था कि उनकी जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या, जो एमयूडीए जमीन आवंटन मामले में जांच का सामना कर रहे हैं, दशहरे के बाद इस्तीफा दे सकते हैं।

सिद्दरामय्या मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों ने हाल ही में बंद कमरे में बैठकें की थीं, जिससे नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं।

भाजपा में कई नेताओं द्वारा उनके नेतृत्व को 'स्वीकार नहीं करने' और खुलेआम खिलाफ टिप्पणी करने पर, विजयेंद्र ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के होने के बावजूद, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने कहा, 'पार्टी के वरिष्ठ लोगों को मुझे समझने के लिए कुछ समय चाहिए, उन्हें (उनके विरोध को) पार्टी विरोधी गतिविधियां मानना ​​गलत होगा। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मैं सबको साथ लेकर चलूंगा, उन्हें भी कुछ समय चाहिए, आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download