बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया

यूनुस ने कहा कि सरकार बांग्लादेश का निर्माण इस तरह से करना चाहती है, जहां हर नागरिक के अधिकार सुनिश्चित होंगे

बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया

Photo: Chief Adviser GOB FB page

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रमुख दुर्गा पूजा समारोह पर हमले की खबरों के बीच शनिवार को ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया।

Dakshin Bharat at Google News
यूनुस ने मंदिर में आयोजित एक समारोह में कहा कि सरकार बांग्लादेश का निर्माण इस तरह से करना चाहती है, जहां हर नागरिक के अधिकार सुनिश्चित होंगे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुराने ढाका के तांती बाजार क्षेत्र स्थित एक दुर्गा पूजा मंडप पर कथित तौर पर देसी बम फेंका गया। इससे कोई हताहत नहीं हुआ। घटना शुक्रवार रात की है।

मुहम्मद यूनुस ने अनियमितताओं और हिंसा से ग्रस्त समाज की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश के छात्र और आम लोग ऐसे समाज की निंदा करते हैं और इसीलिए उन्होंने एक नए बांग्लादेश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। 

उन्होंने कहा कि सरकार केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि वह छात्रों द्वारा देखे गए नए बांग्लादेश के सपने को क्रियान्वित करना चाहती है।

मुहम्मद यूनुस ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे देश में उत्सव की लहर है। साथ ही देशवासियों को लगातार चार दिनों की छुट्टियां मिलने का भी अवसर है।

उन्होंने कहा कि न केवल सनातन धर्मावलंबी, बल्कि सभी लोग इस अवसर को उत्साह के साथ मना रहे हैं। हालांकि, किसी अवसर का जश्न मनाते समय कानून प्रवर्तन एजेंसियों का सहयोग लेना सामूहिक विफलता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News