दिल्ली से निकला 1 रु. अब पूरे 100 पैसे के तौर पर ही पहुंचता है गरीबों के घर: मोदी

दिल्ली से निकला 1 रु. अब पूरे 100 पैसे के तौर पर ही पहुंचता है गरीबों के घर: मोदी

PM Narendra Modi

जुजवा (गुजरात)/वार्ता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार में दिल्ली से निकला एक रुपया गरीबों के घर में पूरे एक सौ पैसे के तौर पर ही पहुंचता है। मोदी ने गुरुवार को अपने गृहराज्य गुजरात के वलसाड जिले के जुजवा में एक सभा में कहा कि अब दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गरीब के घर में पूरे सौ पैसे पहुंच जाते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
उनका इशारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस चर्चित बयान की ओर था जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के दौरान दिल्ली से चले एक रुपए के नीचे तक पहुंचते पहुंचते मात्र 15 पैसे बन जाने की बात कही थी।

अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बातचीत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में यह हिम्मत है कि मीडिया के सामने वह किसी मां से यह पूछ सकते हैं कि उन्होंने आवास लेने के लिए कोई दलाली अथवा रिश्वत तो नहीं दी।

उन्होंने कहा कि इन आवासों को देख कर यह सोच उठती थी कि क्या प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजना के तहत भी ऐसे सुंदर आवास बन सकते हैं। पर उनकी सरकार ने यह संभव बनाया है। इसमें बिचौलियों की नहीं चली। घर भी सरकारी ठेकेदारों ने नहीं बनाया बल्कि इनमें रहने वालों ने इसके लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री तय की।

ये भी पढ़िए:
– पुलिस स्टेशन में आया विचित्र पार्सल, खोला तो निकला 6 फीट लंबा भयानक सांप
– बच्ची ने कहा- ‘मां, नवाज़ शरीफ़ ने कौम को लूटा, आपने मेरे पैसे लूट लिए!’ वायरल हुआ वीडियो
– बकरा लेकर मालिक को ठग ने थमा दिया काला कुत्ता, जब भौंका तो हुआ खुलासा!
– मालिक ने वेतन में ​थमाए 6 रुपए, आहत कर्मचारी ने लगा ली फांसी

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download