अगर पाकिस्तान हमारा पायलट नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती: मोदी
On
अगर पाकिस्तान हमारा पायलट नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती: मोदी
पाटण/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती।
उन्होंने गुजरात के पाटण में एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या ना रहे, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे।मोदी ने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे। अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा?
उन्होंने गुजरात की जनता से लोकसभा चुनाव की सभी 26 सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा, मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘धरती के पुत्र’ की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए।
उन्होंने कहा, मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने भाजपा को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
एनआईए अदालत ने कासगंज तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या मामले में 28 लोगों को दोषी ठहराया
03 Jan 2025 11:56:02
Photo: PixaBay