त्रिपुरा में भाजपा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में 85% सीटें निर्विरोध जीतीं

त्रिपुरा में भाजपा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में 85% सीटें निर्विरोध जीतीं

भारतीय जनता पार्टी

अगरतला/भाषा। भाजपा ने त्रिपुरा के पंचायत चुनाव में 85 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीत ली हैं। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए 27 जुलाई को मतदान है।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य चुनाव आयोग के सचिव प्रसेनजीत भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा, ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की कुल 6,646 सीटों में से भाजपा ने 5,652 सीटें निर्विरोध जीत ली हैं।

उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतों की 850, पंचायत समितियों की 85 और जिला परिषदों की 80 सीटों के लिए मतदान होगा। त्रिपुरा में 591 ग्राम पंचायतों में 6,111 सीटें, 35 पंचायत समितियों में 419 और आठ जिला परिषदों में 116 सीटें हैं।

नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 11 जुलाई है और मतगणना 31 जुलाई को होगी। विपक्षी माकपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा समर्थित तत्वों ने धमकी दी है और उन पर हमला किया है।

भाजपा ने इन आरोप को खारिज किया है। पार्टी के प्रवक्ता नवेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि इन दोनों विपक्षी दलों के उम्मीदवारों ने पर्चा ही नहीं भरा क्योंकि वे अपना जनाधार गंवा बैठे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download