भाजपा छोड़कर राजद के साथ आएं नीतीश तो हमें कोई बैर नहीं: रघुवंश प्रसाद
भाजपा छोड़कर राजद के साथ आएं नीतीश तो हमें कोई बैर नहीं: रघुवंश प्रसाद
रांची/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को यह कहकर एक बार फिर बिहार में नए सियासी समीकरण साधने की कोशिश की कि यदि नीतीश कुमार भाजपा छोड़कर राजद के साथ आते हैं तो हमें कोई बैर नहीं है। उन्होंने कहा कि गैर-भाजपा सोच वाले सभी दलों का स्वागत है।
गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद शनिवार को पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे थे। लालू यहां रिम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं। पिछले शनिवार को भी उन्होंने लालू से मुलाकात की थी। लालू यादव को हाल में देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में तो जमानत मिल गई, लेकिन अन्य मामलों में अदालत से कोई राहत नहीं मिली।रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार साजिश के तहत लालू यादव को जेल में रखना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि लोगों के मन में भी संदेह है। उन्होंने बिहार के आरएसएस के पदाधिकारियों की जांच मामले के बारे में कहा कि इससे खलबली मची हुई है। वरिष्ठ राजद नेता ने कहा कि अभी जांच चल रही है कि डीएसपी ने ऐसा अपनी मर्जी से किया अथवा उन्हें किसी ने निर्देश दिया था।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने मॉब लिंचिंग के मामले पर बिहार सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार से सुशासन गायब है। बता दें कि इसी साल जून में रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि अब ऐसे हालात हो गए हैं कि सबको एकजुट हो जाना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार के लिए कहा था कि उन्हें भी महागठबंधन में वापस आ जाना चाहिए। राजद नेता ने कहा था कि भाजपा को हटाने के लिए सभी गैर-भाजपा दलों को एकसाथ आना होगा।
हालांकि जदयू ने रघुवंश प्रसाद के इस ‘आमंत्रण’ को खारिज कर दिया। उसकी ओर से कहा गया कि रघुवंश प्रसाद की बात उनकी पार्टी में भी कोई नहीं सुनता। जदयू ने कहा था कि राजग एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा।