8 नवंबर: वह तारीख जब प्रधानमंत्री मोदी ने किया नोटबंदी का ऐलान

8 नवंबर: वह तारीख जब प्रधानमंत्री मोदी ने किया नोटबंदी का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी।

नई दिल्ली/भाषा। आठ नवंबर का दिन देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में एक खास दिन के तौर पर दर्ज है। यही वह दिन है जब तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे दूरदर्शन के जरिए देश को संबोधित करते हुए 500 और 1,000 के नोट बंद करने का ऐलान किया।

Dakshin Bharat at Google News
नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई थी। इससे बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। बाद में 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए।

सरकार ने ऐलान किया कि उसने देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है। देश में इससे पहले 16 जनवरी, 1978 को जनता पार्टी की गठबंधन सरकार ने भी इन्हीं कारणों से 1,000, 5,000 और 10,000 रुपए के नोटों का विमुद्रीकरण किया था। देश-दुनिया के इतिहास में आठ नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य कुछ घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1927: देश के अनुभवी राजनीतिज्ञों में शुमार लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म। सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची शहर में एक सिंधी हिंदू परिवार में पैदा हुए लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे।

1972: अमेरिका की केबल टेलीविजन कंपनी एचबीओ की शुरुआत। 1971 में आई फिल्म समटाइम्स ए ग्रेट नोशन का प्रसारण किया गया।

1990: आयरलैंड की जनता ने मैरी राबिन्सन को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना।

1998: बांग्लादेश के प्रथम प्रधानमंत्री शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या के जुर्म में 15 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई।

1991: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 331 रन की साझेदारी करके विश्व रिकॉर्ड बनाया।

2013: फिलीपीन में भीषण तूफान हैयान ने कहर ढाया। दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत और लाखों लोग बेघर हुए। तूफान ने बहुत बड़े तटीय इलाके में विध्वंस मचाया।

2016: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और 500 व 1,000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए। बाद में 500 और 2,000 रुपए के नए नोट जारी किए गए। इसी क्रम में 200, 100, 50 और 10 रुपए के भी नए नोट जारी किए गए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download