बिहार सरकार पूरी तरह नाकाम, 25 को विधानसभा का घेराव करेंगे

बिहार सरकार पूरी तरह नाकाम, 25 को विधानसभा का घेराव करेंगे

पप्पू यादव

पटना/वार्ता।  जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को नीतीश सरकार की नाकामी का परिणाम बताया और कहा कि राज्य में अपराधियों एवं माफियाओं के रहमो करम पर सरकार चल रही है। यादव ने बुधवार को यहां कहा कि प्रदेश में नीतीश सरकार का एकबाल खत्म हो गया है, ऐसा लगता है कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। नीतीश कुमार अपने नवरत्नों के सहारे बिहार में भ्रष्ट तंत्र का साम्राज्य खड़ा कर लिया है, जिस कारण आम लोगों का विश्‍वास सरकार से समाप्त हो चुका है। बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्माद और जातिवाद के नाम पर समाज में जहर घोला है जिससे पूरा राजनीतिक और सामाजिक वातावरण प्रदूषित हो गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि राजधानी पटना में हुए जलजमाव, बढ़ते अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी, छात्रों पर हो रहे हो जुल्म, सामाजिक और राजनीतिक प्रदूषण के खिलाफ 25 नवंबर 2019 को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
घेराव के लिए पटना में सघन रूप से पर्चा, पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ सभा के साथ-साथ आम लोगों के बीच जन जागरण का अभियान भी चलाया जाएगा आज पार्टी की विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ,प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ,प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्यनारायण साहनी, प्रदेश महासचिव शंकर पटेल समेत अन्य नेता मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download