आश्रम में रेप करने वाले एक और बाबा का पर्दाफाश!
आश्रम में रेप करने वाले एक और बाबा का पर्दाफाश!
नई दिल्ली। स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार बताते हुए लोगों को देवता, मानवता और लोक कल्याण का संदेश देने वाले एक कथित बाबा पर मासूम ल़डकियांे से रेप के मामले का खुलासा हुआ है। हालांकि यह कथित बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित भूमिगत है लेकिन पुलिस ने राजधानी के विजयविहार क्षेत्र में इसके द्वारा संचालित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर अपने जवान तैनात कर दिये हैं साथ ही शिकायत मिलने पर मुकदमा भी दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि दिन के उजाले में यह ़ढोंगी बाबा प्रवचन सुनाता और रात के अंधेरे में ल़डकियों से रेप करता था। चारों ओर से ग्रिल से जक़डे गए उसके किलेनुमा व पापलोकरुपी आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में बगैर इजाजत के कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यहां तक कि जब रेप के एक मामले की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को भी उसके इस आश्रम के अंदर जाने में घंटों तक काफी मशक्कत का सामना करना प़डा। जानकारी के मुताबिक इस ़कथित रेप वाले ढोंगी बाबा का पाप का घ़डा तब भरा जब राजस्थान के झुंझुनूं की एक ल़डकी घर से तीन दिन पहले गायब हो गई तथा परिवारजनों ने जब फोन की लोकेशन खंगाली तो वे आश्रम पहंुच गए। यहां मौजूद महिलाओं ने ल़डकी से मिलने नहीं दिया तो आश्रम के बाहर हंगामा ख़डा हो गया, फिर तो भी़ड जुटती चली गई। पीि़डत ल़डकी को आजाद कराने आश्रम में पहुंची पुलिस के सामनेे अंदर जाने पर चोंकाने वाली तस्वीरें सामने आई। इसी दौरान यहां पहुंची एक ल़डकी ने भी आरोप लगाया कि १४ वर्ष की उम्र में उसके साथ भी बाबा ने यहां घिनौना काम किया था। उधर रोहिणी के विजयविहार क्षेत्र के दहशतजदा लोग भी अब मुखर होकर बोलने लगे हैं। लोगों के मुताबिक यहां वर्षों से संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में खौफ था। आरोपी बाबा वीरेन्द्र देव कहां है यह कोई नहीं जानता है। लेकिन अब हर शख्स सच को जानने को उत्सुक है।