हार्दिक ने शाह की तुलना जनरल डायर से की

हार्दिक ने शाह की तुलना जनरल डायर से की

अहमदाबाद। गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी सरगर्मी के बीच करो या मरो जैसी स्थिति में दिख रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने सत्तारू़ढ भाजपा के खिलाफ अपना हमला और तेज करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तुलना आज खुलेआम जालियांवाला बाग कांड के खलनायक जनरल डायर से कर डाली।कांग्रेस को समर्थन दे रहे हार्दिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, मै अमित भाई शाह को एक अच्छे से नाम जनरल डायर से बुलाता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने १४ बच्चों को मार दिया (२०१५ में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए १४ लोग)। ये उनकी वजह से मरे। पूरा गुजरात इस बात को जानता हूं।उन्होंने कहा कि उन पर जातिवादी होने का आरोप लगा रही भाजपा के अध्यक्ष शाह ही सरकार बदलने पर सांप्रदायिक आधार वाला डर दिखा रहे हैं। पास नेता ने कहा कि गुजरात में विकास जमीन की हकीकत नहीं है। उनके हिसाब से यहां ५० लाख बेरोजगार हैं क्योंकि चार हजार पटवारी के पद के लिए १४ लाख आवेदन आ जाते हैं। इस राज्य की हकीकत गांवों में जाने से पता चलेगी बर्गर सैंडविच खाने से नहीं। यहां अमीर और अमीर बना है तथा गरीब भी गरीब हो गया है। सही बात कहने में बहुत से अमीर भी डर रहे हैं और ईडी, इनकम टैक्स और पुलिस तथा सत्ता के नुमाइंदों के डर से वे खुल कर कुछ नहीं बोलते। द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंह् ·र्ष्ठैंप्ध् ें्रु फ्ष्ठ ेंू फ्र्‍ट्टष्ठ्र ्यद्बध्ष्ठ्रख्र्‍ गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी सरगर्मी के बीच करो या मरो जैसी स्थिति में दिख रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने आज दावा किया कि कांग्रेस इस बार २२ साल से सत्ता में जमी भाजपा को पराजित कर देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस १८२ में से करीब १०० सीटें जीत कर सामान्य बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। जबकि इस बार १५० से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही भाजपा मात्र ७० से ७५ सीटों पर सिमट जाएगी। पास नेता ने कहा कि गुजरात में विकास जमीन की हकीकत नहीं है। उनके हिसाब से यहां ५० लाख बेरोजगार हैं क्योंकि चार हजार पटवारी के पद के लिए १४ लाख आवेदन आ जाते हैं। इस राज्य की हकीकत गांवों में जाने से पता चलेगी बर्गर सैंडविच खाने से नहीं। यहां अमीर और अमीर बना है तथा गरीब भी गरीब हो गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download