हिज़्बुल्लाह ने दागीं 320 से ज्यादा मिसाइलें, इज़राइल ने किया जोरदार पलटवार

हमले में इज़राइली बैरकों और सैन्य केंद्रों को निशाना बनाना भी शामिल था

हिज़्बुल्लाह ने दागीं 320 से ज्यादा मिसाइलें, इज़राइल ने किया जोरदार पलटवार

Photo: IsraelinIndia FB page

तेहरान/दक्षिण भारत। लेबनान के उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने रविवार को फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में 11 इज़राइली ठिकानों पर 320 से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया।

Dakshin Bharat at Google News
रविवार सुबह एक बयान जारी करते हुए हिज्बुल्लाह ने घोषणा की कि ऑपरेशन का पहला चरण पूरी सफलता के साथ समाप्त हो गया है।

इसके अनुसार, हमले में इज़राइली बैरकों और सैन्य केंद्रों को निशाना बनाना भी शामिल था। 

इसमें कहा गया है कि ऑपरेशन के दौरान 11 इज़राइली सैन्य ठिकानों पर 320 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं।

इसमें निष्कर्ष दिया गया कि सैन्य अभियानों के बारे में अधिक विवरण आगामी वक्तव्यों में घोषित किए जाएंगे।

एक और रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइली लड़ाकू विमानों ने रविवार को दक्षिणी लेबनान के इलाकों पर ताज़ा हमले किए।

मीडिया सूत्रों ने बताया कि इजराइली सैनिकों ने रविवार को दक्षिणी लेबनान पर नए हमले शुरू कर दिए।

रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि खियाम शहर में एक वाहन को निशाना बनाया गया।

रिपोर्टों के अनुसार, अरब देश के खिलाफ ताजा इजराइली आक्रमण के बाद कई लोग घायल हो गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News