पाकिस्तान सेना की गोलाबारी में एक जवान शहीद, दो नागरिकों की मौत

पाकिस्तान सेना की गोलाबारी में एक जवान शहीद, दो नागरिकों की मौत

जम्मू। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, नौशेरा और राजौरी जिलों में सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर की गई भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई। सीमा पर गोलाबारी में दो जवानों समेत कुल १४ लोग घायल हुए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतो़ड जवाब दे रही है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र के तीन सीमावर्ती जिलों में सीमा की अग्रिम चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की। गोलीबारी रामग़ढ की चेलारियन चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल का एक जवान हवलदार जगवीर सिंह भी घायल हो गया था। जवान को उपचार के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तो़ड दिया। अभी तक आरएस पुुरा और अरनिया में दो नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है जबकि सेना के दो जवान और १२ आम नागरिक घायल हो गए। रामग़ढ की नांगला और मल्लू चाक पर सेना के दो जवान घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने कहा, फिलहाल अगला कोई आदेश आने तक सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download