तोगड़िया की रहस्यमय गुमशुदगी, ढूंढने के लिए बनाई गई विशेष टीम

तोगड़िया की रहस्यमय गुमशुदगी, ढूंढने के लिए बनाई गई विशेष टीम

अहमदाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगि़डया की सोमवार को रहस्यमय गुमशुदगी को लेकर मची अफरातफरी और विहिप के विरोध प्रदर्शन के बीच राजस्थान और गुजरात पुलिस ने वर्षों पुराने एक मामले में उनकी गिरफ्तारी की बात से साफ तौर पर इन्कार किया है। दूसरी ओर अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें ढूंढने के लिए एक विशेष टीम बनाई है। तोगि़डया के खिलाफ राजस्थान के सवाई माधेपुर जिले के गंगापुर शहर में एक दशक से पहले निषेधाज्ञा के उल्लंघन से जु़डे मामले में वहां की अदालत ने कई सम्मन और जमानती वारंट के बाद गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी को लेकर वहां की पुलिस सोमवार को यहां आई थी। वह यहां सोला क्षेत्र के भागवत बंगलो के अपने आवास पर नहीं थे। पर उसके बाद से ही वह रहस्यमय ढंग से लापता हैं। विहिप ने इसके विरोध में यहां सोला पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन भी किया। एक पुलिस कांस्टेबल ने बताया कि तोगि़डया किसी व्यक्ति के साथ ऑटो रिक्शा में बैठ कर कही चले गए थे। पुलिस विहिप के नेताओं से भी संपर्क में हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download